रांची(Ranchi): आईपीएल अब जोर पकड़ने लगा है, इसका अंदाजा इस बात से चलता है कि अब हर दिन 2 मैच दर्शकों को देखने को मिल रहे हैं. आज के पहले मुकाबले में चेन्नई का सामना कोलकाता से होगा तो वहीं दूसरे मुकाबले में मुंबई और आरसीबी की टीम आमने-सामने होगी. चेन्नई की टीम पॉइंट्सटेबल पर दूसरे स्थान पर विराजमान है तो कोलकाता की टीम चौथे स्थान पर है. दोनों ही टीमों ने अपने दोनों शुरुआती मैच जीते हैं और दोनों ही टीमों ने अपने शुरुआती मैचों में मुंबई और आरसीबी को हराया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि धोनी और मॉर्गन मे से किसकी टीम आज जीत हासिल करती है. दूसरे मुकाबले की बात करें तो मुंबई इंडियंस का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा. दोनों ही टीमे आईपीएल के इस चरण में जीत का स्वाद चखना चाहती है. कोहली और रोहित के बीच की ये जंग दर्शकों को बेहद भानेवाली है.
राजस्थान को हरा दिल्ली फिर पहुँचा टॉप पर
कल के मुकाबले की बात करें तो पहले मुकाबले में दिल्ली ने राजस्थान को 33 रनों से शिकस्त दी. सैमसन की नाबाद 70 रनों की पारी भी राजस्थान को जीत नहीं दिल सकी. वहीं दूसरे मुकाबले की बात करें तो पंजाब ने हैदराबाद को रोमांचक मुकाबले में 5 रनों से हराकर जीत हासिल की. हैदराबाद की ओर से अंत में जैसन होल्डर ने 29 गेंद मे 47 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली मगर फिर भी वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके.
Recent Comments