रांची(Ranchi): आईपीएल के होने वाले मुकाबले में आज राजस्थान का मुकाबला हैदराबाद की टीम से होगा. राजस्थान की टीम पॉइंट्सटेबल में छठे स्थान पर है और प्लेऑफ़ में पहुँचने के लिए उन्हें हर हालत में अपने बचे हुए सारे मुकाबलों में जीत हासिल करनी होगी. वहीं आखिरी पायदान पर काबिज हैदराबाद की टीम का प्लेऑफ़ में पहुँचने का सपना पूरी तरह से खत्म हो चुका है. उनके खाते में कुल 9 मुकाबले में केवल 1 जीत ही दर्ज है. हैदराबाद इस पूरे टूर्नामेंट में फेल रही है. बल्लेबाजी में वॉर्नर और विलियम्सन के बल्ले से कोई रन नहीं निकल रहा है तो गेंदबाजी में भी भुवनेश्वर कुमार भी कुछ कमाल नहीं कर सके है. पिछले चरण में अच्छा प्रदर्शन करने वाले नटराजन भी कोरोना के कारण आइसोलेशन में है. राजस्थान की बात करें तो इनकी गेंदबाजी बढ़िया रही है लेकिन बल्लेबाजी में संजू सैमसन के अलावा कोई भी बल्लेबाज ने कुछ खास प्रभावित नहीं किया है. अब देखना दिलचस्प होगा की राजस्थान ये मैच जीतकर प्लेऑफ़ मे पहुँचने की उम्मीद को बनाए रखता है या हैदराबाद की टीम एक जीत का स्वाद चखती है.

हर्षल पटेल ने लिया आईपीएल 14 का पहला हैट्रिक

आरसीबी के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल आईपीएल 14 में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. यह कारनामा उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले मैच में किया है. बीते दिन खेले मुकाबले में आरसीबी ने मुंबई को 54 रनों से करारी शिकस्त दी. 166 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम 111 रनों पर ही ऑल आउट हो गई. 17 वें ओवर में गेंदबाजी करने आए हर्षल पटेल ने अपनी पहली ही गेंद पर हार्दिक पंड्या को कैच आउट करा दिया, दूसरी गेंद पर विस्फोटक बल्लेबाज किरोन पोलार्ड को बोल्ड कर दिया. फिर तीसरी गेंद पर उन्होंने राहुल चहर को एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन का रास्ता दिखाया. अपने इस प्रदर्शन के साथ ही आईपीएल के इस सीजन में हैट्रिक लेने वाले वो पहले गेंदबाज बन गए हैं.