रांची(RANCHI): पाँच बार की आईपीएल विजेता मुंबई इंडियंस की प्लेऑफ़ में पहुँचने की उम्मीद अब लगभग खत्म होती नजर आ रही है. लगातार तीन मुकाबला हारने के बाद मुंबई की टीम पॉइंट्सटेबल में सातवें स्थान पर पहुँच गई है. आज के मुकाबले में मुंबई की टक्कर पंजाब की टीम से होगी. पंजाब की टीम ने अपने पिछले मुकाबले में हैदराबाद की टीम को हराया है जिससे उनका मनोबल बढ़ा होगा. पंजाब के बल्लेबाज अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे हैं,, खासकर केएल राहुल और मयंक अग्रवाल की सलामी जोड़ी कमाल कर रही है, साथ ही क्रिस गेल जैसे विस्फोटक बल्लेबाज भी टीम में है जो कभी भी मैच का रुख बदल सकते हैं. वहीं मुंबई की सबसे बड़ी चिंता उनकी मध्यक्रम की बल्लेबाजी है. ईशान किशन, सूर्य कुमार यादव, पोलार्ड, हार्दिक पंड्या आदि सभी आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं. इस बात की चिंता रोहित शर्मा भी पिछले मैच के बाद जता चुके हैं. प्लेऑफ़ में बने रहने के लिए मुंबई को हर हालत में इस मैच को जीतना होगा. 

कोलकाता का मुकाबला दिल्ली से 

इस आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाली दिल्ली की टीम का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा. यह मैच भारतीय समयानुसार साढ़े 7 बजे से शुरू होगा. दिल्ली की नजरें कोलकाता को हरा फिर से पॉइंट्सटेबल में टॉप पर पहुँचने की होगी तो वहीं कोलकाता इस मैच को जीतकर अपने प्लेऑफ़ में पहुँचने के इरादे को और मजबूत करना चाहेगी. दिल्ली के बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. वहीं कोलकाता की बात करें तो राहुल त्रिपाठी ने अपनी बल्लेबाजी से खासा प्रभावित किया है. 

हैदराबाद ने राजस्थान को 7 विकेट से हराया 

बीते दिन खेले गए मुकाबले में हैदराबाद की टीम ने राजस्थान को 7 विकेट से हराकर इस सत्र में जीत का स्वाद चखा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की टीम ने 20 ओवेरों में 164 रन बनाया. कप्तान संजु सैमसन ने शानदार 82 रनों की पारी खेली. जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने 19वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. हैदराबाद की ओर से जैसन रॉय ने 60 और कप्तान केन विलियम्सन ने नाबाद 51 रनों की पारी खेली.