रांची(RANCHI): आईपीएल पार्ट 2 में आज आरसीबी का मुकाबला राजस्थान रॉयलस के साथ होगा. इस मैच को दर्शक भारतीय समयानुसार साढ़े 7 बजे से देख सकेंगे. आरसीबी अपनी पिछली जीत से काफी उत्साहित है तो वहीं राजस्थान की टीम पिछले हार को भुलाकर इस मैच में जीत के इरादे से उतरेगी. आरसीबी की बात करें तो तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने अपनी गेंदबाजी से विपक्षी बल्लेबाजों का हालत खराब कर रखा है. मुंबई के खिलाफ उनकी हैट्रिक से उनका मनोबल और भी बढ़ा होगा. बल्लेबाजी में विराट कोहली, देवदत्त पडीकल और ग्लेन मैक्सवेल फॉर्म में लौट आए हैं. लेकिन फैंस एबी डिविलियर्स को चौके और छक्के लगाते हुए देखना चाहेंगे, जिनका बल्ला अब तक खामोश पड़ा हुआ है. वहीं राजस्थान की सबसे बड़ी चिंता उनकी बल्लेबाजी है, कप्तान संजू सैमसन के अलावा कोई भी बल्लेबाज रन नहीं बना पा रहा है. अगर उन्हें प्लेऑफ़ की दौड़ में बने रहना है तो राजस्थान की टीम के लिए ये मैच जीतना बेहद बहुत जरूरी है.

मुंबई ने पंजाब को 6 विकेट से हराकर दर्ज की जीत

तीन हार के बाद आखिरकार मुंबई इंडियंस ने जीत दर्ज कर ली है. बीते दिन खेले मुकाबले में मुंबई ने पंजाब को 6 विकेट से हरा दिया है. टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने उतरी मुंबई की टीम ने पंजाब की टीम को 135 रनों के स्कोर पर ही रोक दिया. पंजाब की ओर से सबसे ज्यादा 42 रन एडेन मारक्रम ने बनाए. 136 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम नें 19वें ओवर में मैच को अपने नाम कर लिया. शानदार प्रदर्शन करने वाले किरोन पोलार्ड को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया.