रांची(RANCHI): आईपीएल के अगले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला सनराइज़र्स हैदराबाद से होगा. टेबल टॉपर्स चेन्नई से पार पाना हैदराबाद की टीम के लिए बिल्कुल आसान नहीं होगा. चेन्नई की टीम को प्लेऑफ़ में अपनी जगह पक्की करने के लिए बस एक और जीत की दरकार है, वहीं हैदराबाद की टीम लगभग प्लेऑफ़ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को हराने के बाद हैदराबाद की टीम में उत्साह बढ़ा होगा. जैसन रॉय के आने से उनकी बल्लेबाजी को थोड़ी मजबूती मिली है लेकिन चेन्नई के सामने उनके खिलाड़ी कितना कमाल कर सकते हैं ये देखना दिलचस्प होगा. वहीं चेन्नई की बात करें तो हर दिन कोई न कोई प्लेयर टीम को बुरी स्थिति से निकाल कर जीत की ओर ले जाता है, ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि किस्मत पूरी तरह चेन्नई के साथ है. फैंस लंबे समय से धोनी को छक्के लगाते हुए देखना चाहते है, जो अभी तक देखने को नहीं मिला है. यह मुकाबला दर्शक भारतीय समयानुसार शाम साढ़े 7 बजे से देख सकते हैं.
मैक्सवेल की आतिशी पारी की बदौलत आरसीबी ने राजस्थान को 7 विकेट से हराया
बीते दिन खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर जीत का सिलसिला जारी रखा. टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने उतरी आरसीबी की टीम की ओर से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली. जिसकी बदौलत राजस्थान की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 149 रन ही बना सकी. फिर बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की ओर से सभी बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया. काफी लंबे समय से शांत ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला भी इस मैच में विस्फोट करता हुआ दिखाई पड़ा. मैक्सवेल ने 30 गेंदों में ताबड़तोड़ 50 रनों की नाबाद पारी खेली. जिसकी बदौलत आरसीबी ने इस मैच को 18वें ओवर में ही जीत लिया. शानदार गेंदबाजी करने वाले यजुवेन्द्र चहल को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया.
Recent Comments