रांची(RANCHI): भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्तर बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने अपने टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे टेस्ट मैच के पहले दिन भारत ने खेल खत्म होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 132 रन बना लिए हैं. पिंक बाल से खेले जाने वाले इस डे-नाइट टेस्ट में बारिश के कारण 45 वें ओवर में ही खेल को रोकना पड़ा. स्मृति मंधाना 80 और पूनम राऊत 16 रन बनाकर अभी क्रीज पर मौजूद है. स्मृति मंधाना ने शानदार खेल दिखाया है. उनकी नजरें अब अगले दिन के खेल पर होगी, जिसमें फैंस उनके बल्ले से उनके करियर का पहला शतक आते हुए देखना चाहेंगे.
स्मृति मंधाना ने खेली अपनी सर्वश्रेष्ठ टेस्ट पारी खेली, पहले टेस्ट शतक का फैंस को है इंतजार

Recent Comments