रांची(RANCHI) : आईपीएल के अगले मुकाबले में पंजाब का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा. प्लेऑफ़ में पहुचने के लिए पंजाब के लिए ये करो या मरो मुकाबला है. क्रिस गेल बबल फटीग के चलते आईपीएल से बाहर हो चुके हैं, ये पंजाब के लिए एक और बड़ी चिंता का विषय है. पंजाब की ओर से केएल राहुल अच्छे फॉर्म में हैं,  लेकिन एक टीम के रूप में पंजाब बिखरती हुई नजर आई है. जब टीम को जरूरत होती है, उस समय कोई खिलाड़ी काम नहीं आ रहा है. अगर पंजाब को यह मैच जीतना है तो टीम के सारे खिलाड़ियों को अपना योगदान देना होगा. डेविड मिलर और निकोलस पूरन जैसे धुरंधर से फैंस चौकों और छक्कों की काफी उम्मीद लगा कर बैठे हैं.

प्लेऑफ़ में जगह पक्का करने उतरेगी कोलकाता की टीम

वहीं कोलकाता की टीम ने अपने पिछले मुकाबले में इस सीजन शानदार प्रदर्शन करने वाली दिल्ली की टीम को हराया है, जिससे इस टीम का काफी उत्साह बढ़ा होगा. कोलकाता की ओर से राहुल त्रिपाठी, वेंकटेश अय्यर और नीतीश राणा शानदार फॉर्म में हैं. गेंदबाजी में सुनील नारायण कोलकाता की रीढ़ की हड्डी हैं, जो किसी मुकाबले में फैंस को निराश नहीं करते हैं. दर्शक इस मुकाबले को भारतीय समयानुसार साढ़े 7 बजे से देख सकेंगे.