रांची (RANCHI) : आईपीएल में बीते दिन खेले गए मुकाबले में फैंस को फिर से धोनी के बल्ले से विजयी छक्का देखने को मिला. जिसके बाद से ही फैंस के बीच खुशी की लहर है. फैंस का कहना है कि धोनी ने उन्हें 2011 वर्ल्ड कप की याद दिला दी, जहां फाइनल मुकाबले में धोनी ने छक्का मारकर भारत को विश्वकप दिलाया था. बता दें कि हैदराबाद के विरुद्ध खेले गए मुकाबले में चेन्नई की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही, जिसके बाद पूरी टीम 20 ओवेरों में 134 रन ही बना सकी. जिसके जवाब में चेन्नई की टीम की शुरुआत बेहद अच्छी रही. सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 75 रन जोड़े. जिसके बाद चेन्नई की टीम थोड़ी लड़खड़ाने लगी. 108 रन पर चेन्नई के 4 विकेट गिर चुके थे.
लड़खड़ाती हुई पारी को संभालने आए धोनी
धोनी 16 वें ओवर में क्रीज पर आए, तब चेन्नई की टीम के चार विकेट गिर चुके थे. चेन्नई की टीम को 4 ओवर में मात्र 26 रन चाहिए थे. लेकिन धोनी के रहते मैच आखिरी ओवर तक ना जाए, ये कैसे हो सकता है! आखिरी ओवर में चेन्नई की टीम को मात्र 3 रन चाहिए थे. पहली गेंद पर रायडू ने कोई रन नहीं बनाया. दूसरी गेंद पर रायडू ने एक रन लिया. इसके बाद स्ट्राइक पर धोनी आ गए. तीसरी गेंद पर धोनी ने भी कोई रन नहीं बनाया, ऐसा लग रहा था की मैच ड्रॉ हो जाएगा. मैच में रोमांच बढ़ चुका था. तभी अगली गेंद पर धोनी ने छक्का मारकर अपनी टीम को जीत दिला दी. उसके बाद से ही तमाम मीडिया प्लेटफॉर्म पर सिर्फ धोनी ही छाए हुए हैं.
Recent Comments