रांची(RANCHI): भारतीय टेस्ट ओपनर स्मृति मंधाना ने इतिहास रच दिया है. स्मृति मंधाना ने अपने करिअर का पहला टेस्ट शतक लगाया है. इस मैच में शतक बनाने के साथ ही स्मृति मंधाना ने कई रिकार्ड बना दिया है. पिंक बॉल टेस्ट में शतक बनाने वाली वो भारत की पहली महिला क्रिकेटर बन गई है. साथ ही वो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वन-डे और टेस्ट दोनों ही फॉर्मैट में शतक लगाने वाली भी पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई है. डे-नाइट टेस्ट में भारत की ओर से शतक लगाने वाली वो दूसरी क्रिकेटर हैं. पहला शतक लगाने का रिकार्ड भारतीय पुरुष क्रिकेट कप्तान विराट कोहली के नाम दर्ज है.

भारत ने दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक 5 विकेट के नुकसान पर बनाए 276 रन

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेले जा रहे एकलौते डे-नाइट टेस्ट के दूसरे दिन 132 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया. पिछले दिन 80 रन से आगे खेलते हुए स्मृति मंधाना ने अपने करिअर का पहला टेस्ट शतक लगाया. दिन का पहला विकेट मंधाना के रूप में गिरा, वो 127 रन बनाकर आउट हुई. इसके बाद बल्लेबाजी बिखरती हुई नजर आई. दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 276 रन हो चुका है. भारत की ओर से मंधाना के अलावा पूनम राऊत ने 36 रन और कप्तान मिथाली राज ने 30 रन बनाए. दीप्ति शर्मा और तानिया भाटिया क्रीज पर मौजूद हैं. खराब रौशनी की वजह से खेल को तय समय से पहले ही रोकना पड़ा.