रांची(RANCHI): आईपीएल में मुंबई इंडियंस का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से होगा. दिल्ली की टीम 16 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है. वहीं मुंबई की टीम 10 अंकों के साथ छठे स्थान पर काबिज है. दिल्ली की टीम लगभग प्लेऑफ़ में पहुंच चुकी है लेकिन पूरी तरह से अपना स्थान पक्का करने के लिए उन्हे बस एक जीत की दरकार है. वहीं मुंबई की टीम को प्लेऑफ़ में पहुंचने के लिए अपने सभी मैच जीतने होंगे. पिछले मैच में पंजाब पर मिली जीत से मुंबई के खिलाड़ियों में आत्मविश्वास लौटा होगा. हार्दिक पंड्या और कीरोन पोलार्ड भी फोरम में आते हुए नजर या रहे हैं, जो मुंबई के लिए बहुत अच्छी खबर है. दिल्ली की टीम अपने पिछले मुकाबले में मिली हार को भुलाकर फिर से जीत की राह पर लौटना चाहेंगे. बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही क्षेत्रों में दिल्ली के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार साढ़े तीन बजे से शुरू होगा.
टेबलटॉपर चेन्नई का मुकाबला राजस्थान से
वहीं शाम के मुकाबले की बात करें तो टेबलटॉपर चेन्नई का मुकाबला राजस्थान की टीम से होगा. चेन्नई प्लेऑफ़ में पहुँचने वाली पहली टीम है, उनकी नजरें बाकी सभी मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर बने रहने की होगी. वहीं राजस्थान की टीम का प्लेऑफ़ में जाना थोड़ा मुश्किल लग रहा है. अगर वे अपने बचे सारे मैच जीत ले तब भी उन्हें दूसरे टीम की हार के भरोसे रहना पड़ेगा. इस लिहाज से उनका प्लेऑफ़ में पहुंचना थोड़ा मुश्किल लग रहा है.
बीते दिन खेले मुकाबले में पंजाब की टीम ने कोलकाता को हरा कर अपनी प्लेऑफ़ में जाने की उम्मीद बरकरार रखी है. पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता की टीम ने 168 रन का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में केएल राहुल और शाहरुख खान की तूफ़ानी पारी की बदौलत पंजाब ने इस मैच को जीत लिया. शानदार बल्लेबाजी करने वाले केएल राहुल को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया.
Recent Comments