रांची(RANCHI): बीते दिन खेले मुकाबले में शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल की तूफ़ानी पारी की बदौलत राजस्थान ने चेन्नई को 7 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही राजस्थान की प्लेऑफ़ में पहुँचने की उम्मीद अभी भी बरकरार है. पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 189 रन बनाया. चेन्नई की ओर से रितुराज गायकवाड़ ने तूफ़ानी शतक पारी खेली. गायकवाड़ ने 60 गेंदों में 101 रन बनाया. 190 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम की ओर से दोनों सलामी बल्लेबाजों ने विस्फोटक शुरुआत दी. शुरुआती 5 ओवर में ही दोनों बल्लेबाजों ने 75 रन से ज्यादा का स्कोर बना लिया था. बाद में शिवम दुबे की 42 गेंदों में 64 रनों की पारी के बदौलत राजस्थान ने इस मैच को 18वें ओवर में ही जीत लिया. शतक लगाने वाले चेन्नई के सलामी बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
पंजाब और आरसीबी दोनों के लिए जीत जरूरी
करो या मरो मुकाबले में पंजाब का मुकाबला आरसीबी से तो वहीं कोलकाता का मुकाबला हैदराबाद से होगा. आरसीबी अभी पॉइंट्सटेबल में तीसरे स्थान पर है इसलिए इस हार से उनके प्लेऑफ़ पर कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा लेकिन टॉप 2 में रहने के लिए उन्हें मैच जीतना होगा. वहीं पंजाब की टीम को प्लेऑफ़ में पहुँचने के लिए आरसीबी को हर हालत में हराना होगा. पंजाब के कप्तान केएल राहुल शानदार फॉर्म में है और वो अपना फॉर्म इस मैच में भी बरकरार रखना चाहेंगे. आरसीबी की ओर से भी मैक्सवेल फॉर्म में लौट आए जो पंजाब को इतनी आसानी से तो नहीं जीतने देंगे. दूसरे मुकाबले की बात करें कोलकाता का मुकाबला हैदराबाद से होगा. हैदराबाद की टीम फ्लेऑफ की दौड़ से बाहर चुकी है, लेकिन वो कोलकाता का काम खराब जरूर कर सकते है वहीं अगर कोलकाता को प्लेऑफ़ में पहुंचना है तो उन्हे ये मैच हर हालत में जीतना होगा.
Recent Comments