रांची(RANCHI): आईपीएल के अगले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से होगा. यह मैच भारतीय समयानुसार साढ़े 7 बजे से शुरू होगा. दोनों ही टीमें पॉइंट्सटेबल में पहले और दूसरे स्थान पर हैं. दोनों की ही नजरें अंत तक टॉप 2 में बने रहने की होगी ताकि उन्हें सीधे क्वालिफाइअर में खेलने का मौका मिले. दोनों ही टीमों के प्रदर्शन की बात करें तो चेन्नई की टीम की ओर से पिछले मैच में रितुराज गायकवाड़ ने शानदार शतकीय पारी खेली थी, वे पूरे आईपीएल में अच्छे फॉर्म में रहे हैं, दिल्ली की टीम को उनसे सावधान रहने की जरूरत होगी. वहीं दिल्ली की बात करें दिल्ली की गेंदबाजी इस पूरे सत्र में कमाल की रही है, बल्लेबाजी में ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, शिखर धवन आदि समय-समय पर बल्लेबाजी में अहम योगदान दे रहे हैं. दोनों ही टीमों के 12 मैचों में 18 अंक है और दोनों ही टीमें प्लेऑफ़ में पहुंच चुकी है.
आरसीबी ने तोड़ा पंजाब के प्लेऑफ़ में पहुँचने की आस, कोलकाता अब भी प्लेऑफ़ की रेस में बरकरार
बीते दिन खेले मुकाबले में मैक्सवेल की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत आरसीबी ने पंजाब को 6 रनों से हरा कर पंजाब की प्लेऑफ़ में पहुंचने की उम्मीद तोड़ दी है. मैक्सवेल ने शानदार 33 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली वहीं गेंदबाजी में यजुवेन्द्र चहल ने पंजाब के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. वहीं दूसरे मुकाबले में कोलकाता ने हैदराबाद को 6 विकेट से हरा अपनी प्लेऑफ़ में पहुंचने की उम्मीद को बरकरार रखा है.
Recent Comments