रांची(RANCHI) : आईपीएल के अगले मुकाबले में मुंबई इंडियंस का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से होगा. दोनों ही टीमों के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है. मुंबई और राजस्थान दोनों ही टीमों के 12 मैचों में 5 जीत के साथ 10 अंक हैं. प्लेऑफ़ में पहुंचने की बात करें तो राजस्थान अगर अपने बचे दोनों मैच जीत लेता है तो वो प्लेऑफ़ में पहुंच सकता है. वहीं मुंबई अपने दोनों मैच जीत भी ले तब भी उसे दूसरी टीमों के भरोसे बैठना पड़ेगा क्योंकि रनरेट के मामलें में मुंबई सभी से पीछे है. पिछले मैच में 190 रनों का विशाल लक्ष्य हासिल करने के बाद राजस्थान की टीम पूरे आत्मविश्वास से लबरेज है. यशस्वी जयसवाल और शिवम दुबे चेन्नई वाली पारी फिर से दोहराना चाहेंगे. मुंबई की ओर से सबसे बड़ी चिंता उनकी बल्लेबाजी ही है. पोलार्ड पिछले मैच में थोड़े फॉर्म में नजर आए थे, मुंबई को जीत चाहिए तो उन्हें अपना यह फॉर्म आगे भी जारी रखना होगा. वहीं सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या को भी फॉर्म में लौटना बेहद जरूरी होगा. यह मैच भारतीय समयानुसार साढ़े सात बजे से शुरू होगा.
दिल्ली ने रोमांचक मुकाबले में चेन्नई को 3 विकेट से हराया
आईपीएल में बीते दिन खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से हरा दिया. टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला दिल्ली के लिए अच्छा साबित हुआ और चेन्नई की पूरी टीम 20 ओवेरों में 136 रन ही बना सकी. जिसके बाद चेन्नई के गेंदबाजों ने भी बढ़िया प्रदर्शन जारी रखा और दिल्ली के बल्लेबाजों को पवेलियन भेजते रहे, लेकिन अंत में हेटमयेर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली को जीत दिला दी. दिल्ली की ओर से शानदार गेंदबाजी करने वाले अक्षर पटेल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
Recent Comments