रांची(RANCHI): आईपीएल में अगला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. बैंगलोर की टीम जहां प्लेऑफ़ में अपनी जगह पक्की कर चुकी है तो वहीं हैदराबाद की टीम पहले ही इस दौड़ से बाहर हो चुकी है. आसीबी की बात करें तो मैक्सवेल बेहद सजहनदार फॉर्म में है, उन्होंने विपक्षी गेंदबाजों के पसीने छुड़ा रखे हैं. वहीं विराट कोहली और देवदत्त पडीकल भी टीम को अच्छी शुरुआत दे रहे हैं. फैंस एबी डिविलियर्स के बल्ले से चौके और छक्के निकलता हुआ जरूर देखना चाहेंगे. वहीं हैदराबाद की बात करें तो ये टीम इस पूरे सत्र में अपने खराब प्रदर्शन के कारण आखिरी पायदान पर है. गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही क्षेत्रों में टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. हैदराबाद की कोशिश होगी की अंत में कम से कम एक जीत दर्ज कर अगले सीजन से पहले थोड़ा आत्मविश्वास बढ़ा लें. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा.

मुंबई ने राजस्थान को बुरी तरह हराया

बीते दिन खेले मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से मात दी. पहले बल्लेबाजी करने आई राजस्थान की टीम सिर्फ 90 रन ही बना सकी. मुंबई के गेंदबाजों ने राजस्थान के किसी भी बल्लेबाजों को रन बनाने का कोई मौका नहीं दिया. नाथन कल्टर-नील ने 4 विकेट झटके तो वहीं निशाम ने 3 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया.  91 रन के मामूली लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम ने 9 वें ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया. मुंबई की ओर से ईशान किशन ने नाबाद 25 गेंद में 50 रनों की पारी खेली. मुंबई इस जीत के साथ ही पॉइंट्सटेबल में पाँचवे स्थान पर पहुँच चुकी है और प्लेऑफ़ में पहुँचने के लिए उसे अपने अगले मुकाबले में हैदराबाद को एक बड़े अंतर से हराना होगा. साथ ही ये उम्मीद करनी होगी कि कोलकाता को राजस्थान हरा दें.