रांची(RANCHI): आईपीएल के अगले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला पंजाब से होगा. यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर के साढ़े 3 बजे से शुरू होगा. चेन्नई की टीम जहां प्लेऑफ़ में पहुंच चुकी है, वहीं पंजाब की टीम का प्लेऑफ़ में पहुंचने का सपना चकनाचूर हो चुका है. हालांकि, पिछले दो मैचों में मिली हार को चेन्नई की टीम भूली नहीं होगी. अब उनकी नजरें क्वालफाइअर मुकाबले से पहले जीत हासिल करने की होगी. चेन्नई की ओर से रितुराज गायकवाड़ और रवींद्र जडेजा फॉर्म में हैं लेकिन रैना का फॉर्म में ना होना थोड़ी चिंता की बात है. वहीं पंजाब की बात करें तो केएल राहुल और मयंक अग्रवाल के अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पा रहा है. गेंदबाजी में भी टीम पीछे रही है. प्लेऑफ़ से पहले ही बाहर हो चुकी पंजाब की टीम अपने बच्चे हुए मुकाबले में जीत के साथ इस सत्र का अंत करना चाहेगी.

दूसरे मुकाबले में कोलकाता की टक्कर राजस्थान रॉयल्स से

दूसरे मुकाबले में कोलकाता की टक्कर राजस्थान से होगा. प्लेऑफ़ में पहुंचने के लिए कोलकाता को हर हालत में इस मैच को जीतना होगा. पॉइंट्सटेबल में कोलकाता चौथे स्थान पर है. प्लेऑफ़ की दौड़ में उसका मुकाबला पांचवे स्थान पर काबिज मुंबई इंडियंस से है. दोनों ही टीमों के पॉइंट्सटेबल में अंक बराबर हैं.  रनरेट के आधार पर कोलकाता की टीम मुंबई से आगे है. ये बढ़त कोलकाता को आगे भी बनाए रखनी होगी. इसलिए उनकी पूरी नजरें राजस्थान को हराने पर टिकी होंगी. कोलकाता की ओर से वेंकटेश अय्यर और राहुल त्रिपाठी जबरदस्त फॉर्म में हैं. वहीं गेंदबाजी की कमान सुनील नारायण ने बहुत अच्छे से संभाल रखी है. राजस्थान की बात करें तो मुंबई के खिलाफ जैसा उनका प्रदर्शन था उसे वह भूलना ही चाहेंगे. उनकी कोशिश होगी की बल्लेबाजी में जो गलतियां उन्होंने पिछले मैच में की थी, उसे वो इस मैच में ना दोहराए. राजस्थान की टीम पहले ही प्लेऑफ़ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. इस दोनों टीमों के बीच मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा.