रांची(RANCHI):  आईपीएल की प्लेऑफ़ से लगभग बाहर हो चुकी मुंबई की टीम के पास आखिरी मौका बचा है. मुंबई को अगर प्लेऑफ़ में पहुंचना है तो आज के मुकाबले में उसे हैदराबाद को 171 रनों के बड़े अंतर से हराना होगा. जो नामुमकिन सा लगता है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि, मुंबई अगर पहले बल्लेबाजी करते हुए 250 से ज्यादा रन बना सकी, तब ही वो हैदराबाद को 171 रनों से हराने में सफल हो पाएगी. मगर, यूएई में आईपीएल के इस चरण में कोई भी टीम 200 रन का स्कोर भी खड़ा नहीं कर सकी है. दुबई, शारजाह और आबूधाबी की धीमी पिचों पर रन बनाना बल्लेबाजों के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं है. वहीं अगर मुंबई को पहले गेंदबाजी करने का मौका मिला तो फिर मुंबई पूरी तरह से प्लेऑफ़ से बाहर हो जाएगा. दरअसल, कोलकाता का रन रेट मुंबई के रन रेट से बहुत बेहतर है. ऐसे में कोलकाता को चौथे स्थान से हटाकर मुंबई को टॉप 4 में जगह बनानी है तो मुंबई को कम से कम 171 रनों के अंतर से कोलकाता को हराना होगा.

दूसरे मुकाबले में टेबलटॉपर दिल्ली का मुकाबला आरसीबी से

आईपीएल 14 के आखिरी मुकाबले में आरसीबी का मुकाबला दिल्ली से होगा. दिल्ली की टीम 20 अंकों के साथ टॉप पर बनी हुई है. वहीं आरसीबी की टीम तीसरे स्थान पर बनी हुई है. आरसीबी का टॉप 2 में पहुंचना मुश्किल है. दिल्ली की टीम का प्रदर्शन इस पूरे सत्र में कमाल का रही है. शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत सभी ही बल्लेबाजी में टीम को जरूरत पड़ने पर डट कर खड़े हो जाते है. वहीं गेंदबाजी में भी दिल्ली का प्रदर्शन कमाल का रहा है. बैंगलोर की बात करें तो विराट कोहली, देवदत्त पडीकल और मैक्सवेल ने टीम की बलेबवाजी को संभाल रखा है. हालांकि, एबी डिविलियर्स का फॉर्म उनके लिए चिंता का विषय जरूर बना हुआ है और उनकी कोशिश होगी की प्लेऑफ़ से पहले डिविलियर्स फॉर्म में लौट आए. दिन के दोनों ही मुकाबले भारतीय समयानुसार साढ़े सात बजे से शुरू होंगे.