रांची(RANCHI): आईपीएल पार्ट 2 : ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव की तूफ़ानी पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने सनराइज़र्स हैदराबाद को बीते दिन खेले गए मुकाबले में 42 रनों से हराकर इस आईपीएल का अंत शानदार जीत से किया. हालांकि, इस जीत का कुछ खास फायदा नहीं हुआ क्योंकि मुंबई इंडियंस प्लेऑफ़ में जगह नहीं बना पाई. मुंबई को प्लेऑफ़ में पहुंचने के लिए हैदराबाद को 171 रनों के बड़े अंतर से हराना था.
ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने खेली तूफ़ानी पारी
मैच के शुरुआत में ऐसा लग भी रहा था कि मुंबई यह कारनामा कर दिखाएगा. ईशान किशन ने 32 गेंदों पर ही 84 रन जड़ डालें, ऐसा लग रहा था कि मुंबई आसानी से 250 से ज्यादा का लक्ष्य बनाने जा रहा है तभी मुंबई के विकटों के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया. फिर मुंबई की पारी को सूर्यकुमार यादव ने संभाला. उन्होंने 40 गेंदों में 82 रनों की पारी खेली. जिसकी बदौलत मुंबई ने 20 ओवेरों में नौ विकेट के नुकसान पर 235 रन का लक्ष्य खड़ा किया.
ईशान किशन बने प्लेयर ऑफ द मैच
अब मुंबई को प्लेऑफ़ में पहुंचने क लिए हैदराबाद की टीम को 65 रनों के अंदर ऑलआउट करना था, जो संभव ना हो सका. हैदराबाद की ओर से भी भरपूर जीत की कोशिश की गई लेकिन वो 193 रन ही बना सकी. हैदरबाद की ओर से कप्तान मनीष पांडे ने सबसे ज्यादा 69 रन बनाए. इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाले ईशान किशन को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया.
Recent Comments