रांची(RANCHI) : आईपीएल का 14वां सीजन अंत होने के निकट है. कल से आईपीएल का प्लेऑफ़ शुरू होगा. आईपीएल के इस सीजन में प्लेऑफ़ में पहुंचने वाली चार टीमें दिल्ली, चेन्नई, बैंगलोर और कोलकाता की टीमें हैं. चारों ही टीमों ने अबतक शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाया है. चेन्नई की टीम जहां पहले क्वालिफायर में दिल्ली की टीम से भिड़ेगी तो वहीं कोलकाता और आरसीबी एलिमिनेटर मुकाबले में एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे.
चेन्नई से भिड़ेगी दिल्ली की टीम
पहले क्वालिफायर मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से होगा. दोनों ही टीमों का प्रदर्शन इस सीजन में शानदार रहा है. अगर दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबले की बात करें तो लीग के दोनों ही मैचों में दिल्ली की टीम चेन्नई पर भारी रही है. चेन्नई को अपने पिछले तीन मुकाबलों में लगातार हार मिली है. वहीं दिल्ली को भी अपने पिछले मुकाबले में बैंगलोर के हाथों हार मिली है. चेन्नई की ओर से प्लेसिस, रितुराज गायकवाड़, जडेजा बढ़िया फॉर्म में है लेकिन रैना और धोनी का फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. वहीं गेंदबाजी में चाहर और शार्दूल ठाकुर ने अच्छे से कमान संभाल रखी है. दिल्ली की बात करें तो शिखर धवन से लेकर ऋषभ पंत तक सभी फॉर्म में हैं. वहीं दिल्ली की गेंदबाजी भी कमाल की रही है. अब देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम इस मैच को जीतकर सीधा फाइनल में जगह बनाती है और कौन दूसरे क्वालिफायर में जाती है.
Recent Comments