रांची (RANCHI) : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे t-20 मुकाबले ने ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय महिला टीम को 4 विकेट से हरा दिया. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला ऑस्ट्रेलिया के लिए सही साबित हुआ. पहले ओवर की ही आखिरी गेंद पर स्मृति मंदाना आउट होकर पवेलियन लौट गई. उसके बाद ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजों ने भारतीय महिलाओं को कोई मौका ही नहीं दिया. 20 ओवर के अंत तक भारत का स्कोर 118 रन ही बन सका. भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बनाया. उन्होंने 28 रनों की पारी खेली. जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही और पारी की दूसरी ही गेंद पर उनका पहला विकेट गिर गया. लेकिन उसके बाद बेथ मूने ने पारी को संभाला. उन्होंने 34 रनों की पारी खेली. अंत में ताहीलिया मग्राग्रथ ने नाबाद 42 रनों की पारी खेल अपनी टीम को जीत दिला दी. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच से भी नवाजा गया.
सीरीज का आखिरी मुकाबला कल खेला जाएगा
दोनों ही टीमों के बीच तीसरा और आखिरी t-20 मैच कल खेला जाएगा. भारतीय टीम की कोशिश होगी की इस मैच को जीतकर मुकाबला बराबरी पर खत्म किया जाए.
Recent Comments