रांची(RANCHI): आईपीएल के पहले क्वालिफायर में चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से होगा. यह मैच भारतीय समयानुसार साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. चेन्नई और दिल्ली के बीच हुए दोनों लीग मुकाबले में दिल्ली की टीम ने चेन्नई को दोनों बार पटखनी दी है. चेन्नई को अपने पिछले तीन मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. वैसे में वो हर हाल में इस मैच में वापसी करना चाहेंगे और जीत कर सीधे फाइनल में खेलना चाहेंगे. वहीं दिल्ली की बात करें तो दिल्ली की टीम का इस पूरे सत्र में सबसे शानदार प्रदर्शन रहा है. प्लेऑफ़ की बात करें तो यहाँ दिल्ली की किस्मत थोड़ी खराब जरूर नजर आती है. पिछले सीजन में इन्हें फाइनल में हार मिली थी तो वहीं 2019 में दूसरे क्वालिफायर में हार का सामना करना पड़ा था. वहीं अगर चेन्नई से मुकाबले की बात की जाए तो धोनी की कप्तानी से पार पाना इस बड़े स्टेज के मुकाबले में दिल्ली के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होगा.
कैसी होगी दोनों टीम?
बड़े मुकाबले के लिए अच्छी टीम के साथ बहुत जरूरी है. सैम कुरान के चोटिल होने से चेन्नई की परेशानी बढ़ी है. लेकिन उनके पास ड्वेन ब्रावो के रूप में ऑलराउंडर उपलब्ध हैं और इस मुकाबले में उन्हें खेलता हुआ देखा जा सकता है. वहीं सुरेश रैना और रॉबिन उथप्पा के बीच में किसे मौका मिलेगा इसपर थोड़ा संशय जरूर है. बाकि तो चेन्नई की ओर से लगभग पुरानी टीम ही इस मुकाबले में उतरेगी. दिल्ली की बात करें तो उनके ऑलराउंडर मार्कस स्टॉइनिस अनफिट थे. हालांकि, ऋषभ पंत ने उनके बारे में बोला था कि वह रविवार के मुकाबले तक फिट हो जाएंगे. ऐसे में इस मुकाबले में रिपल पटेल की जगह स्टॉइनिस को खेलते हुए देखा जा सकता है. इसके अलावा दिल्ली की टीम में और किसी भी बदलाव की संभावना नहीं है.
Recent Comments