रांची(RANCHI): आईपीएल के एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी का मुकाबला कोलकाता से होगा. मैच अपने तय समय साढ़े सात बजे से शुरू होगा. दोनों टीमों के पास फाइनल में जाने का ये आखिरी मौका होगा. जो भी टीम यहां हारेगी उसका फाइनल में पहुंचने का सपना यहीं खत्म हो जाएगा और जो टीम इस मुकाबले को जीतेगी उसका मुकाबला दूसरे क्वालिफायर में दिल्ली कैपिटल्स से होगा. दोनों ही टीमे लीग मुकाबले में एक-दूसरे के विरुद्ध एक-एक मुकाबले जीत चुकी है.
कैसी होगी दोनों टीमें
आरसीबी की बात करें तो टीम में किसी भी बदलाव की संभावना कम ही है. कोहली पर टीम का काफी दारोमदार होगा. यूएई दौरे पर शुरुआती मुकाबलों में कोहली अच्छे फॉर्म में लग रहे थे, लेकिन जैसे-जैसे सत्र आगे बढ़ा कोहली के बल्ले से रन निकलना भी कम हो गया. मैच जीतने के लिए उन्हे हर हाल में रन बनाना होगा. यही हाल एबी डिविलियर्स के साथ भी है उनके बल्ले से भी रन नहीं निकल रहा है. हालांकि, आरसीबी की ओर से देवदत्त पडीकल और ग्लेन मैक्सवेल शानदार फॉर्म में है और जिस तरह पिछले मैच में केएस भारत ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर जीत दिलायी थी उससे वह भी आरसीबी के लिए एक नई उम्मीद बन गए चुके हैं. वहीं कोलकाता की टीम की बात करें तो आन्द्रे रसेल के खेलने पर संशय बना हुआ है उनकी जगह पर शाकीब अल हसन को मौका मिल सकता है. कोलकाता की ओर से राहुल त्रिपाठी और वेंकटेश अय्यर पर पूरा दारोमदार होगा. वहीं आउट ऑफ फॉर्म चल रहे कप्तान इऑन मॉर्गन को भी फॉर्म में लौटना होगा.
Recent Comments