रांची(RANCHI) : भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने नेपाल के विरुद्ध खेले गए मुकाबले में गोल दागकर इतिहास रच दिया है. उन्होंने इस गोल के साथ ही ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले की बराबरी कर ली है. छेत्री ने पेले द्वारा दागे गए 77 अंतर्राष्ट्रीय गोल की बराबरी कर ली है. बता दें कि माले में चल रहे सैफ फुटबॉल चैम्पियनशिप में नेपाल के खिलाफ गोल दागकर भारतीय कप्तान ने यह उपलब्धि हासिल की है.
सबसे ज्यादा गोल करने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए है सुनील छेत्री
सुनील छेत्री अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में सक्रिय खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा गोल करने के मामले में फिलहाल संयुक्त रूप से दुनिया में तीसरे स्थान पर हैं. संयुक्त अरब अमीरात के अली मबखौत के नाम भी अबतक 77 गोल दर्ज हैं और वो छेत्री के साथ तीसरे स्थान पर है. सबसे ज्यादा गोल करने का रिकॉर्ड पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो के नाम है जिन्होंने कुल 112 अंतर्राष्ट्रीय गोल किए हैं. वहीं दूसरे नंबर पर अर्जेन्टीना के खिलाड़ी लियोनेल मेसी है जिनके नाम 79 इंटरनेशनल गोल दर्ज हैं.
Recent Comments