रांची(RANCHI) : आईपीएल के एलिमिनेटर मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने आरसीबी को रोमांचक मुकाबले में 4 विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ कोलकाता की टीम दूसरे क्वालिफायर में पहुंच गई है जहां उसका मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से होगा. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की शुरुआत अच्छी रही. विराट कोहली और देवदत्त पडीकल ने पहले विकेट के लिए 49 रन जोड़े. पहला विकेट गिरने के बाद जैसे बैंगलोर की पारी लड़खड़ाने लगी. जिसके कारण 20 ओवेरों में 138 रन ही बना सकी. आरसीबी की ओर से सबसे ज्यादा 39 रन कप्तान विराट कोहली के बल्ले से निकला.  कोलकाता की ओर से सुनील नारायण ने 4 विकेट चटकाए. 139 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की भी शुरुआत अच्छी रही. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 29 और वेंकटेश अय्यर ने 26 रन बनाए. लेकिन आरसीबी की हि तरह कोलकाता की पारी भी लड़खड़ाने लगी. लेकिन अंत में सुनील नारायण की 15 गेंदों में तूफ़ानी 25 रनों की पारी ने कोलकाता को जीत के करीब ले आया. जिसके बाद बचा हुआ काम शाकिब अल हसन ने कर दिया. ऑलराउन्ड प्रदर्शन करने वाले सुनील नारायण को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.  

मैच के बाद निराश दिखे विराट कोहली

मैच हारने के बाद आरसीबी के कप्तान विराट कोहली खासा निराश दिखे. बता दें कि विराट कोहली ने ये चरण शुरू होने से पहले ही आरसीबी की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था. आईपीएल के 9 सीजन में कप्तानी के बावजूद आरसीबी ने एक बार भी कप नहीं जीता है. इस बार के प्रदर्शन से लग रहा था कि जाते-जाते कोहली कप जीतकर जाएंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं.