रांची(RANCHI) : आईपीएल के दूसरे क्वालिफायर में दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से शारजाह में होगा. कोलकाता की टीम जहां एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी को हराकर दूसरे क्वालिफायर में पहुंची है तो वहीं दिल्ली की टीम पहले क्वालिफायर में चेन्नई से हारकर दूसरे क्वालिफायर में पहुंची है. दोनों ही टीमों के लिए ये मैच जीतना बेहद जरूरी है. जो भी टीम इस मैच को जीतेगी उसका मुकाबला फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होगा. और जो भी टीम हारती है उसका सफर यहीं पर खत्म हो जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार साढ़े सात बजे से शुरू होगा.

क्या होगी दोनों टीमों की रणनीति

शारजाह में अब तक हुए मैच की बात करें तो 7 में से 5 मैचों रन चेज करने वाली टीम जीती है. वहीं दिल्ली की टीम को पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 में से 4 मैचों में हार मिली है. कोलकाता का भी हाल कुछ ऐसा ही है. रन चेंज करते हुए कोलकाता ने अपने सभी पांच मैचों में जीत दर्ज की है. इसलिए दोनो ही टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चाहेंगी. टीम की बात करें तो दिल्ली की टीम में स्टोइनिस की वापसी हो सकती है. पिछले मैच में टीम को उनकी खासा कमी खली थी. बाकी किसी भी बदलाव की कोई संभावना नही लग रही है. वहीं कोलकाता की बात करें तो कोलकाता भी कोई बदलाव के मूड में नहीं लग रही है. अब देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम फाइनल में जगह बनाती है.