रांची(RANCHI) : पूर्व भारतीय कप्तान और आगामी टी-20 वर्ल्डकप में भारतीय टीम के मेंटर महेंद्र सिंह धोनी ने फिर से सभी का दिल जीत लिया है. उन्होंने आगामी टी-20 वर्ल्डकप में टीम के मेंटर के रूप में एक भी रुपए लेने से साफ साफ मना कर दिया है. इस बात की जानकारी बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह ने मीडिया को दी. इस खबर के आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर धोनी का गुणगान होने लगा है. क्रिकेट के प्रति उनके लगाव की जमकर तारीफ की जा रही है.
बता दें कि बीसीसीआई के अनुरोध पर धोनी ने टी-20 वर्ल्डकप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के मेंटर बनने का फैसला किया है. धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने टी-20 वर्ल्डकप, एक दिवसीय वर्ल्डकप, चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप जैसे कई टूर्नामेंट में जीत हासिल किया है.
Recent Comments