दिल्ली (DELHI ) एथलीट हिमा दास कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गयी हैं. NIS पटियाला में ट्रेनिंग शुरू करने लौटी थीं. टोक्यो ओलिंपिक के लिए हिमा दास क्वालीफाई नहीं कर पायी थीं. हिमा की कोरोना जांच की गयी थी, जिसमें हिमा दास कोविड पॉजिटिव पायी गयीं. जानकारी के मुताबिक, फ़िलहाल उनकी तबियत ठीक है. तीन दिन पहले ही 10 अक्टूबर को पटियाला लौटी थीं.
ट्रेनिंग के लिए पटियाला में हैं
कोच के मुताबिक हिमा दास 8 और 9 अक्टूबर को गुवाहाटी में थीं. हल्की थकावट भी महसूस हो रही थी. हिमा के मीडिया मैनेजर ने कहा है कि डरने वाली कोई बात नहीं है. वे पूरी तरह से फिट हैं. बता दें कि अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में नेशनल कैंप शुरू होने वाला है. इससे पहले ही हिमा अपना ट्रैनिग शुरू करना चाह रही थी.
Recent Comments