रांची (RANCHI) : चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 14 का खिताब जीत लिया है. इसी के साथ अब चेन्नई के खाते में चार आईपीएल ट्रॉफी हो गए हैं. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला कोलकाता के लिए गलत साबित हुआ और चेन्नई के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ 20 ओवरों में 192 रन बना डाले. फाफ डु प्लेसिस ने 86, रितुराज गायकवाड़ ने 32, रोबिन उथप्पा ने 31 और मोईन अली ने शानदार 37 रन बनाए. जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 165 रन ही बना सकी. कोलकाता की ओर से सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. दोनों की बल्लेबाजी से लग रहा था कि मैच चेन्नई के हाथों से निकलने वाला है. लेकिन जैसे ही पहला विकेट गिरा, चेन्नई के गेंदबाजों ने पूरी तरह से कोलकाता के बल्लेबाजों पर शिकंजा जड़ लिया.

हर्षल पटेल बने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट


आरसीबी के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल को आईपीएल 14 का प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया है. उन्होंने इस पूरे सीजन में सबसे ज्यादा 30 विकेट लेकर पर्पल कैप भी हासिल किया है. चेन्नई के ओपनर रितुराज गायकवाड़ को ऑरेंज कैप मिला. फाइनल मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाले प्लेसिस को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.