रांची(RANCHI): मालदीव में खेले जा रहे सैफ चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने नेपाल को 3-0 से हराकर इस चैंपियनशिप को जीत लिया है. इस जीत के साथ ही भारत ने 8 वीं बार सैफ चैंपियनशिप पर कब्जा किया है. इस मैच का पहला हाफ 0-0 पर खत्म हुआ. भारतीय टीम को दूसरे हाफ में जीत के लिए जबरदस्त वापसी करनी थी. हुआ भी कुछ ऐसा ही, दूसरे हाफ की शुरुआत से ही भारतीय कप्तान छेत्री नेपाल पर हमलावर रवैया अपनाए हुए थे. टीम की ओर से पहला गोल कप्तान ने ही दागा. सुनील छेत्री के अलावा भारतीय टीम के लिए सुरे वांगजम और सहल समद ने एक-एक गोल दागे. मुख्य कोच इगोर स्टिमक के कार्यकाल में भारत ने पहला खिताब अपने नाम किया है. भारत ने आखिरी बार 2015 में इस टूर्नामेंट में जीत हासिल की थी.
खराब शुरूआयात के बाद भारतीय टीम ने जीता चैंपियनशिप
इस चैंपियनशिप की बात करें तो भारत के लिए इस चैंपियनशिप को जीतना बिल्कुल भी आसान नहीं था. शुरुआती मैचों में भारत ने बांग्लादेश और श्रीलंका जैसी कमजोर टीमों के खिलाफ खराब प्रदर्शन करते हुए ड्रॉ खेला. लेकिन उसके बाद भारतीय टीम अलग ही अंदाज में नजर आई. लीग में पहले नेपाल को हराने के बाद फिर मालदीव को हराया उसके बाद भारतीय टीम ने फाइनल में जगह बनाई.
Recent Comments