रांची(RANCHI): आईपीएल में चार बार की विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खुशखबरी है. दुनिया के सबसे सफल कप्तान धोनी अगले साल आईपीएल में फिर से पीली जर्सी में दिखाई देने वाले है. इस बात का ऐलान चेन्नई सुपर किंग्स के ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट पर किया गया. इसमें लिखा गया कि मेगा ऑक्शन में चेन्नई की ओर से पहला रीटेन्शन कार्ड धोनी के लिए उपयोग किया जाएगा. इसका मतलब साफ है कि चेन्नई की ओर से धोनी तो पक्का खेलते नजर आने वाले हैं.

बता दें कि आईपीएल के मेगा ऑक्शन में दो नई टीमों का भी ऐलान किया जाएगा. जिसके लिए बीसीसीआई ने तीन प्लेयर को ही रीटैन करने की आजादी टीम को दे रखी है बाकी सारे खिलाड़ियों का फिर से नीलामी किया जाएगा.