रांची(RANCHI):  भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने नेपाल के विरुद्ध खेले गए फाइनल मुकाबले में गोल दागकर इतिहास रच दिया है. उन्होंने इस गोल के साथ ही अर्जेन्टीना के फुटबॉलर लियोनेल मेसी की बराबरी कर ली है. छेत्री ने मेसी द्वारा दागे गए 80 अंतर्राष्ट्रीय गोल की बराबरी कर ली है. बता दें कि मालदीव में चल रहे सैफ फुटबॉल चैम्पियनशिप में नेपाल के खिलाफ गोल दागकर भारतीय कप्तान ने यह उपलब्धि हासिल की है. इस चैंपियनशिप को भारत ने 8वीं बार जीत लिया है.

सबसे ज्यादा गोल करने वालोन में दूसरे नंबर पर सुनील छेत्री

सुनील छेत्री अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में सक्रिय खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा गोल करने के मामले में फिलहाल संयुक्त रूप से दुनिया में दूसरे स्थान पर हैं. सबसे ज्यादा गोल करने का रिकॉर्ड पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो के नाम है जिन्होंने कुल 112 अंतर्राष्ट्रीय गोल किए हैं.