गुमला ( GUMALA) - जिला में विभिन्न खेलों की प्रतिभा को निखारने को लेकर पहल की जा रही है इसी के तहत जिला में कुश्ती को बढ़ावा देने के लिए कैम्प का आयोजन किया गया है जिसमें विभिन्न क्षेत्र के खिलाड़ी आकर अपनी प्रतिभा को दिखाने का काम कर रहे है इनके पहल को डीसी ने भी पूरा सहयोग का भरोसा दिया है. गुमला जिला के परमबीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में आयोजित कुश्ती कैम्प में पहुँचे खिलाड़ियों में काफी उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है. कुश्ती संघ के जिला सचिव नीलेश कुमार साहू ने कहा कि काफी कम संसाधन के बीच प्रतिभा को उभारने की कोशिश की जा रही है. वही जिला के माध्यम से अगर सहयोग मिले तो और बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं. वही जिला के उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा ने कहा कि प्रतिभा को उभारने को लेकर हर सम्भव सहायता दिया जायेगा, वही उन्होंने कहा कि वे व्यक्तिगत रूप से भी इन लोगो को पूरा मदद करेंगे.
वही इस कुश्ती कैम्प में अपनी प्रतिभा दिखाने पहुँचे खिलाड़ियों ने भी कार्यक्रम के आयोजन को लेकर काफी उत्साह व्यक्त किया खिलाड़ियों ने कहा कि बिना किसी संसाधन का कई खिलाड़ी गुमला से निकलकर राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुके हैं लेकिन अगर सरकार और प्रशासन की ओर से सुविधा मिले तो जिला का काफी नाम रोशन कर सकते हैं
जिला में कुश्ती के खिलाडियो की कमी नही है साथ ही स्थानीय खिलाड़ियों में क्षमता भी काफी है लेकिन सही प्रशिक्षण के अभाव में इनका सही रूप से प्रतिभा निखर कर सामने नहीं आ रहा है लेकिन इस तरह की पहल से खिलाड़ियों की प्रतिभा का बेहतर विकास होने की संभावना है साथ ही लम्बे समय से निराश खिलाड़ियों में भी उम्मीद की नई किरण बनी है
Recent Comments