रांची(RANCHI):  भारत के महान क्रिकेटर में शुमार राहुल द्रविड को बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट टीम का हेड कोच नियुक्त किया है. राहुल द्रविड अभी होने वाले टी-20 विश्व कप के बाद से यह जिम्मेदारी संभालेंगे. वे रवि शास्त्री की जगह टीम में मुख्य कोच के रूप में शामिल होंगे.

पिछले दिनों, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह ने राहुल द्रविड़ के साथ मुलाकात करने के बाद उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप के बाद टीम के साथ जुड़ने को कहा है. द्रविड़ 2023 के वनडे वर्ल्ड कप तक टीम के मुख्य कोच बने रहेंगे. गेंदबाजी कोच के रूप में पारस म्हाम्ब्रे को नियुक्त किया गया है. बीते कई महीनों से द्रविड के कोच बनाए जाने की खबर आ रही थी, जिस पर अब मुहर लग चुकी है.