रांची(RANCHI) :  टी-20 विश्वकप के अपने पहले वॉर्म अप मैच में भारत ने एनबगलन्द को 7 विकेट से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 20 ओवेरों में 5 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज जैसन रॉय और जॉस बटलर ने 17 और 18 रन बनाए. डेविड मलान ने 18, जॉनी बेयरस्टो ने 49, लिविंगस्टन ने 30 और मोईन अली ने नाबाद 43 रन बनाए. भारत की ओर से गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन ने काफी किफायती गेंदबाजी की तो वहीं मोहम्मद शमी ने 3 विकेट अपने नाम किया. भारत के लिए राहुल चहर और भुवनेश्वर कुमार की गेंदबाजी थोड़ी चिंता का विषय जरूर बना हुआ है. आईपीएल से ही ये दोनों गेंदबाज अपने लय में नहीं लग रहे हैं.

केएल राहुल और ईशान किशन ने खेली शानदार पारी

190 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी शानदार रही. आईपीएल में केएल राहुल और ईशान किशन ने अपनी पारी जिस अंदाज में खत्म की थी ठीक उसी अंदाज में वे दोनों इस मैच में भी दिखे. केएल राहुल ने 24 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली तो वहीं ईशान किशन ने 46 गेंदों पे 70 रनों की शानदार पारी खेली. ऋषभ पंत ने भी 14 गेंदों पर ही 29 रन थोक डालें. जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया. हालांकि, कप्तान विराट कोहली का फॉर्म अभी भी चिंता का विषय बना हुआ है. उन्होंने 13 गेंदों में मात्र 11 रन ही बनाए. भारत का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 24 अक्टूबर को खेला जाएगा.