टीएनपी डेस्क (TNP DESK): टी-20 वर्ल्डकप के दूसरे वॉर्मअप मैच में आज भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. वर्ल्डकप के ग्रुप स्टेज की शुरुआत से पहले दोनों ही टीमें सारे खिलाड़ियों का प्रयोग कर लेना चाहेगी. भारत की बात करें तो अपने पिछले वॉर्मअप मैच में इंग्लैंड को हराने के बाद से मनोबल बढ़ा होगा. केएल राहुल और ईशान किशन शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. पर इन दोनों के अलावा बाकि बलेबाजों का फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ है. गेंदबजी में भी अश्विन, बुमराह और शमी अच्छा कर रहे है पर बाकि गेंदबाज कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं. भारतीय टीम की कोशिश होगी कि इस मुकाबले में इन सारी चीजों पर काम किया जाए और एक अच्छे टीम के साथ ग्रुप स्टेज में उतरा जाए.
वहीं ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो इसने भी अपने पहले वॉर्मअप मैच में न्यूज़ीलैंड को हराया है. एडम जैम्पा और रिचर्डसन ने पिछले मैच में शानदार गेंदबाजी की थी वहीं बलीबाजी में भी टीम का प्रदर्शन सही था. ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ी चिंता उनके सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का फॉर्म बना हुआ है. उनका खराब फॉर्म अब भी जारी है.
कब और कहाँ देखा जा सकेगा मैच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस दूसरे वॉर्मअप मैच को भारतीय दर्शक दोपहर के साढ़े तीन बजे से स्टार स्पोर्ट्स 1 चैनल पर देख सकेंगे. साथ ही ऑनलाइन इस मैच को हॉटस्टार पर देखा जा सकता है.
Recent Comments