सिमडेगा (SIMDEGA ) में बुधवार का दिन खेल प्रेमियों के लिए खास रहा.  एक ओर 11वीं राष्ट्रीय महिला जूनियर हॉकी प्रतियोगिता 2021 की शुरुआत की गयी है, वहीं विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन एवं युवाओं को नियुक्ति पत्र भी सौंपे गए. सीएम हेमंत सोरेन ने अंतरराष्ट्रीय स्तर के हॉकी स्टेडियम के निर्माण की आधारशिला रखी. वहीं 79 नवयुवकों व नवयुवतियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया. 

बोले सीएम, सौभाग्य हमारा

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड अब खनिज के लिए ही नहीं, खेल के लिए भी जाना जाएगा. जूनियर टूर्नामेंट का आयोजन कुछ माह पूर्व ही सम्पन्न हुआ. पुनः राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है.राज्य के लिए यह सौभाग्य की बात है कि यहां देश भर से हॉकी खिलाड़ी आये हैं. देश की बच्चियां जो देश-विदेश में अपना जौहर दिखाती हैं, सभी  सिमडेगा की भूमि पर आईं हैं. झारखण्ड के खिलाड़ियों को बहुत कुछ सीखने का अवसर मिलेगा.

 26 टीमें कर रहीं शिरकत

मुख्यमंत्री ने 11वीं राष्ट्रीय महिला जूनियर हॉकी प्रतियोगिता 2021 में भाग ले रही सभी टीमों के खिलाड़ियों से मिलकर उन्हें शुभकामनाएं दीं. बता दें कि इस प्रतियोगिता में देश भर की 26 टीमें भाग ले रहीं हैं. इस अवसर पर सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा, कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाडी, मुख्यमंत्री के सचिव  विनय कुमार चौबे, सचिव पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग  अमिताभ कौशल, उपायुक्त सिमडेगा  सुशांत गौरव, हॉकी इंडिया के अध्यक्ष  ज्यान्द्रों दियोंगम, अध्यक्ष हॉकी झारखण्ड के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह, खिलाड़ी एवं अन्य उपस्थित थे.


रिपोर्ट :रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )