टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : टी-20 वर्ल्डकप की शुरुआत से पहले भारतीय टीम ने अपने दूसरे और आखिरी वॉर्मअप मैच में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हरा दिया है. भारत की ओर से इस मैच में कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा ने नाबाद 60 रनों की पारी खेली. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसके 11 रन पर ही तीन विकेट गिर गए. डेविड वॉर्नर फिर से फ्लॉप साबित हुए हुए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्मिथ ने सबसे ज्यादा 57 रनों की पारी खेली. वहीं मैक्सवेल ने 37 और स्टॉइनिस ने ताबड़तोड़ 25 गेंदों में 41 रनों की पारी खेली. जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 152 रनों का स्कोर खड़ा किया.

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने मात्र 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. रोहित शर्मा के अलावा केएल राहुल ने 31, सूर्यकुमार यादव ने 38 और हार्दिक पंड्या ने 14 रन बनाए. इस मैच से भारतीय टीम की बल्लेबाजी से जुड़े सभी चिंता लगभग दूर होती नजर आ रही है. वहीं गेंदबाजी की बात करें अश्विन और भुवनेश्वर कुमार इस मैच में लय में दिखे. हालांकि, शार्दूल ठाकुर और वरुण चक्रवर्ती थोड़े महंगे जरूर साबित हुए है. टी-20 वर्ल्डकप में भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से होगा.