टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : टी-20 विश्वकप का क्वालिफायर राउन्ड चल रहा है. जल्द ही ग्रुप स्टेज का मुकाबला शुरू होने वाला है. वर्ल्डकप के शुरुआती मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला साउथ अफ्रीका से होगा. लेकिन इससे पहले आइए जानते हैं कि इस बार वर्ल्डकप किस मायने में बाकी वर्ल्डकप से अलग होने वाला है.

कैसा है इस बार का फॉर्मैट?

इस बार वर्ल्डकप में कुल 16 टीमें भाग ले रही है जिनके बीच कुल 45 मैच खेला जाएगा. इससे ये पता चलता है कि इस बार का वर्ल्डकप पिछले वर्ल्डकप से थोड़ा लंबा चलेगा. बता दें कि 16 टीमों में से 8 टीमे क्वालिफायर राउन्ड में एक-दूसरे से भिड़ेंगी. जिन्हें ग्रुप A और ग्रुप B में बांटा गया है. इन दोनों ग्रुप के टॉप 2 टीमों को सुपर 12 में खेलने का मौका मिलेगा. वहीं वर्ल्डकप के ग्रुप स्टेज में आठ टीमों को ग्रुप 1 और ग्रुप 2 में बांटा गया है. ग्रुप 1 में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और वेस्ट इंडीज को रखा गया है. वहीं ग्रुप 2 में भारत, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड को रखा गया है. इस बार वर्ल्डकप को UEFA के तर्ज पर लीग स्टेज में बाटा गया है. पिछली बार की बात करें तो केवल 10 टीमों को ही वर्ल्डकप में शामिल किया गया था जबकि इस बार कुल 12 टीमों को वर्ल्डकप के मेन ग्रुप स्टेज में शामिल किया गया है.  

भारत का मुकाबला किसके साथ होगा?

भारतीय टीम की मुकाबले की बात करें तो ग्रुप स्टेज में भारत का शुरुआती मुकाबला अपने चीर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ होगा. जो 24 अक्टूबर को खेल जाएगा. उसके बाद भारत का मुकाबला न्यूज़ीलैंड और अफगानिस्तान से होगा. वहीं इसके बाद क्वालिफायर राउन्ड से पहुंची दो और टीमों से भी भारत का मुकाबला होगा. अभी तक स्कॉटलैंड भारत के ग्रुप 2 में क्वालफाइ कर गई है वहीं देखना होगा की दूसरी कौन सी टीम क्वालफाइ करती है.