लातेहार(LATEHAR)-उपायुक्त अबु इमरान के निर्देश पर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्थित जिला खेल कार्यालय में जिला खेल पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला खेल पदाधिकारी के द्वारा जानकारी दी गई कि 23 से 24 अक्टूबर तक जिला खेल स्टेडियम के पास स्पोर्ट्स कंपलेक्स में फर्स्ट झारखंड ओपन बिलियर्ड्स और स्नूकर चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है. इस दो दिन के ओपन बिलियर्ड्स और स्नूकर चैंपियनशिप राज्य के सभी जिलों के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे.
ये ले सकते हैं हिस्सा
बता दें कि इस खेल में हिस्सा लेने के लिए कोई भी उम्र सीमा नहीं रखी गई है. खेल में बच्चे बड़े सभी शामिल हो सकते हैं. आगे उन्होंने बताया कि 23 अक्टूबर को फर्स्ट झारखंड ओपन बिलियर्ड्स और स्नूकर चैंपियनशिप का शुभारंभ किया जाएगा. जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में चतरा लोकसभा सांसद माननीय सुनील सिंह, लातेहार विधायक बैद्यनाथ राम , मनिका विधायक, रामचंद्र सिंह जिला उपायुक्त अबु इमरान शामिल होंगे. मौके पर जिला खेल पदाधिकारी ने कहा कि लातेहार जिले के लिए बहुत गर्व की बात है कि झारखंड राज्य में पहली बार फर्स्ट झारखंड ओपन बिलियर्ड्स और स्नूकर चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए लातेहार जिला को चुना गया है.
Recent Comments