टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : आईपीएल का 14वां सीजन कुछ दिन पहले ही समाप्त हुआ है. इसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने चौथी बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया. अगले सीजन के लिए बीसीसीआई ने ऐलान किया है कि दो और नई टीम हिस्सा लेगी. इसका मतलब है कि अगले सीजन में आठ की बजाए दस टीम हिस्सा लेने वाली है. दो नई टीम की नीलामी प्रक्रिया चल रही है. खबर है कि बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण एक आईपीएल टीम खरीदने के लिए आगे आए हैं. बता दें कि पिछले दिनों जब बीसीसीआई नई टीम के लिए टेन्डर मंगा रही थी. उसे भरने वालों में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण का नाम भी शामिल है.
रणवीर और दीपिका के लिए कितनी आसान होगी राह
रणवीर और दीपिका ने आईपीएल टीम खरीदने का मन तो बना लिया है. लेकिन उनके लिए यह राह बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाली है, क्योंकि, नए आईपीएल टीमों को खरीदने के लिए बड़े-बड़े नामी लोग रेस में शामिल हैं जिसमे अडानी ग्रुप, आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप और टोरेंट फार्मा जैसी बड़ी कंपनियों का भी नाम है. वहीं इन सब के अलावा इंग्लिश प्रीमियर लीग के मालिक ग्लेजर फैमिली ने भी टीम खरीदने में रुचि दिखायी है. इसलिए रणवीर और दीपिका के लिए आईपीएल टीम खरीदना बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला.
कब होगा नई टीमों का ऐलान
बीसीसीआई ने नए टीमों के ऐलान की तारीख जाहिर कर दी है. टी-20 वर्ल्डकप में भारत-पाकिस्तान मुकाबले के ठीक अगले दिन इसकी घोषणा कर दी जाएगी. यानि, 25 अक्टूबर को इस गहरे राज से बीसीसीआई पर्दा उठने वाला है.
Recent Comments