टीएनपी डेस्क(TNP DESK) : टी-20 विश्वकप का आगाज होने वाला है और इसके पहल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का सामना साउथ अफ्रीका से होगा. इस विश्वकप के अपने पहले मुकाबले में भारतीय टीम का सामना अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होगा. इस हाई-वोल्टेज मुकाबले का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. मुकाबले को लेकर दोनों ही देशों से अलग-अलग प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, हम पूरी तरह से तैयार हैं, और अतीत में जो हुआ वो अतीत की बात थी. इस मुकाबले में जीत हमारी ही होगी. बता दें कि वर्ल्डकप के इतिहास में पाकिस्तान आज तक भारत से नहीं जीत पाया है. वहीं भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि भारत फिर से जीत कर पाकिस्तान के मंसूबे पर पानी फेरने वाला है. मैच शुरू होने से पहले ही जुबानी जंग ने जोर पकड़ ली है.

क्या होगी दोनों टीम की रणनीति

रणनीति की बात करें तो दोनों ही टीमों की एक ही रणनीति होगी और वह होगी जीत की. भारत के लिए सबसे बड़ी चुनौती पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को जल्दी आउट कर पवेलियन भेजने की होगी. वही पाकिस्तान के लिए तो पूरी भारतीय टीम ही चुनौती होगी. केएल राहुल, रोहित शर्मा ने वॉर्मअप मैच में अपने फॉर्म को दिखा दिया है. वहीं मध्यक्रम की बात करें तो विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत से पार पाना पाकिस्तान के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होगा. दोनों ही टीमे चाहेंगी कि विरोधी टीम को कम से कम स्कोर के अंदर रोकी जाए, ताकि बल्लेबाजों के लिए काम आसान हो जाए.