रांची (RANCHI) : टी-20 वर्ल्डकप की शुरुआत हो चुकी है. भारतीय टीम अपने पहले ही मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ने वाली है. सभी फैंस भारत की जीत की प्रार्थना तो कर ही रहे हैं लेकिन झारखंड वासियों के लिए ये वर्ल्डकप कुछ अलग तरह से भी खास है, क्योंकि, झारखंड के राजकुमार और पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भारतीय टीम के मेन्टर के रूप में फिर से भारतीय टीम की जर्सी में नजर आनेवाले हैं. धोनी के मेंटर होने से झारखंड की राजधानी रांची के युवा क्रिकेटर काफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं.
टी-20 वर्ल्डकप को देखते हुए द न्यूजपोस्ट की टीम ने रांची के युवाओं से बात किया है. इसमें युवा बताते हैं कि धोनी की टीम में होने से भारत को काफी मदद मिलेगा. साथ ही युवा काफी आश्वस्त हैं कि भारत और पाक के बीच होने वाले मैच में भारत पाकिस्तान को फिर से पटखनी देगा.
Recent Comments