टीएनपी डेस्क(TNP DESK) : आईपीएल में अब दो नई टीम जुड़ गई हैं. इसका ऐलान बीते दिन बीसीसीआई ने किया. ये दोनों नई टीम अहमदाबाद और लखनऊ की होंगी. दोनों ही टीमों के लिए बोली लगाई गई थी. नीलामी के बाद इस नीलामी में देश और विदेश की कई सारी बड़ी-बड़ी कंपनियों ने बोली लगाई थी. जिसमें अडानी ग्रुप का भी नाम शामिल था. हालंकी, इस नीलामी में बाजी मारी RP-SG गोयनका ग्रुप ने. संजीव गोयनका की गोयनका ग्रुप ने लखनऊ टीम को खरीदा. उन्होंने इस टीम को खरीदने के लिए 7,090 करोड़ रुपए की बोली लगाई है. इसके साथ ही लखनऊ की टीम आईपीएल इतिहास में अबतक की सबसे महंगी टीम हो गई है. वहीं अहमदाबाद की टीम को सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स ने 5,625 करोड़ रुपए में खरीदा.  

बीसीसीआई की झोली में बरसे पैसे

आईपीएल की दो नई टीमों की नीलामी में बीसीसीआई पर पैसों की बारिश हुई है. बीसीसीआई को अंदाजा था कि इस नीलामी में उन्हें 10,000 करोड़ के आस-पास रुपए मिल सकते हैं. लेकिन, नीलामी के बाद बीसीसीआई को 12,715 करोड़ रुपए मिले हैं, जो उम्मीद से बहुत ज्यादा है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अभी तक की सबसे महंगी टीम मुंबई इंडियंस को अंबानी ग्रुप ने 839 करोड़ में खरीदा था. अब आईपीएल में दो नई टीमों के आने के साथ ही कुल 10 टीमें हो गई हैं. इससे आईपीएल के अगले सीजन में सभी टीमों के लिए मुकाबला बेहद ही मुश्किल भरा होने वाला है.