टीएनपी डेस्क(TNP DESK) : टी-20 वर्ल्डकप में बीते दिन खेले गए रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने न्यूज़ीलैंड को 5 विकेट से हरा दिया. इस जीत के बाद से ही पाकिस्तान फैंस में बेहद उत्साह देखने को मिल रहा है. वर्ल्डकप के पहले ही पाकिस्तान के नेताओं और पूर्व खिलाड़ियों ने ऐलान किया था कि इस वर्ल्डकप में वो न्यूज़ीलैंड से हर हाल में पाकिस्तान दौरा रद्द करने का बदला लेंगे. जिसे पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने साकार कर दिखाया है. बता दें कि न्यूज़ीलैंड ने पाकिस्तान दौरे पर मैच शुरू होने के ठीक पहले सुरक्षा कारणों से अपना दौरा रद्द कर दिया था जिसके बाद से ही पाकिस्तान उन्हें हराने की राह तक रहा था. मैच की बात करें तो टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला पाकिस्तान के लिए सही साबित हुआ और उन्होंने न्यूज़ीलैंड को 135 रनों के स्कोर पर ही रोक दिया. पाकिस्तान की ओर से हारिस राउफ ने 4 विकेट चटकाए. जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की भी हालत खराब रही लेकिन अंत में आसिफ आली और शोएब मालिक की शानदार पारी की बदौलत पाकिस्तान इस मैच को जीतने में सफल रहा.
न्यूज़ीलैंड का अगला मुकाबला भारत से होगा
इस जीत के साथ ही ग्रुप 2 में पाकिस्तान टॉप पर पहुंच चुका है. वहीं न्यूज़ीलैंड को अपने अगले मुकाबले में भारत का सामना करना पड़ेगा. दोनों ही टीमों को अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच यह मुकाबला 31 अक्टूबर को दुबई में खेला जाएगा.
Recent Comments