टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : भारत के सबसे बड़े खेल अवॉर्ड, मेजर ध्यानचंद खेलरत्न अवॉर्ड के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार समिति ने 11 खिलाड़ियों के नामों की सिफारिश की है. इन 11 खिलाड़ियों में टोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले जैव्लिन खिलाड़ी नीरज चोपड़ा, ओलिंपिक मेडल विजेता रवि दहिया, पीआर श्रीजेश और लोवलिना बोरगोहाई के भी नाम शामिल हैं. इसके अलावा भारतीय महिला क्रिकेटर मिथाली राज और भारतीय फुटबॉल कप्तान सुनील छेत्री को भी इस सर्वोच्च सम्मान के लिए नामित किया गया है.
बता दें कि 2021 का साल भारतीय खेलों के लिए स्वर्णिम साल रहा है. भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन ओलिंपिक के साथ-साथ पैरालम्पिक में भी एतिहासिक रहा है. अवनी लेखरा पैरालम्पिक खेल में दो गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनी. उनका भी नाम खेल रत्न के लिए दिया गया है. पैरालम्पिक के जैव्लिन थ्रोअर सुमित अंतिल भी खेल रत्न की दौड़ में शामिल है.
Recent Comments