टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : टी-20 वर्ल्डकप में शुक्रवार पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला हुआ. बेहद ही रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया. पाकिस्तान के बल्लेबाज आसिफ अली ने एक ओवर में चार छक्के लगाकर मैच को अफगानिस्तान के हाथों से छिन लिया. लेकिन इस मैच के शुरू होने से पहले जो स्टेडियम में हुआ उसकी कल्पना किसी ने नहीं की होगी. दरअसल, भारी संख्या में अफगानिस्तान क्रिकेट फैंस बिना टिकट ही स्टेडियम में घुसने की कोशिश करने लगे. इस मैच की सारी टिकट पहले से ही बिक चुकी थी. इसे लेकर अफ़गान फैन बेहद नाराज थे जिसके बाद वो जबरदस्ती स्टेडियम में घुसने की कोशिश करने लगे. इसका नतीजा ये हुआ कि जिन्होंने टिकट खरीद रखा था वे भी मैच देखने स्टेडियम में नहीं जा पाए. इसके बाद पाक और अफ़गान फैंसों के बीच मार-पीट शुरू हो गई. इसका असर इतना हुआ कि अफगानिस्तान क्रिकेटर मोहम्मद नबी को बीच में कूदना पड़ा. उन्होंने सभी फैंस से शांति की गुहार लगाई.

आईसीसी ने दिया जांच का आदेश

इस घटना के बाद आईसीसी ने उन सभी से माफी मांगी है जिन्हें टिकट लेने के बाद भी मैच से वंचित रहना पड़ा. आईसीसी ने ऐसी घटना दोबारा ना होने का भरोसा दिलाया है. साथ ही, एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) को इस पूरी घटना की सघनता के साथ जांच करने का आदेश दिया है.