टीएनपी डेस्क(TNP DESK): वर्ल्डकप के अपने दूसरे मुकाबले में भारत का मुकाबला न्यूज़ीलैंड के साथ होगा. यह मैच भारतीय समयानुसार साढ़े 7 बजे से शुरू होगा. दोनों ही टीमे अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान से हार चुकी हैं. सेमी फाइनल में पहुंचने के लिए दोनों ही टीमों को यह मुकाबला हर हालत में जीतना होगा. भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच अब तक हुए टी-20 मुकाबले की बात करें तो दोनों टीमे 16 मुकाबलों में भिड़ी हैं. जिसमें दोनों ही टीमों को 8-8 मुकाबलों में जीत मिली है. भारतीय टीम को आठों जीत 2016 के बाद ही मिली है, इसके पहले न्यूज़ीलैंड की टीम भारत से कभी नहीं हारा था. वहीं टी-20 वर्ल्डकप की बात करें तो दोनों ही टीमों के बीच 2 मुकाबले हुए हैं और दोनों ही मुकाबले में न्यूज़ीलैंड को जीत मिली है.

क्या होगी टीमों की रणनीति

दुबई में हो रहे इस मैच में ड्यू फैक्टर बहुत मायने रखता है इसलिए दोनों ही टीमों की कोशिश होगी कि टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करें. भारतीय टीम की बात करें तो पिछले मैच की गलतियों से सीख लेते हुए टीम प्रदर्शन पर ध्यान देना चाहेगी. टीम में बदलाव की कोई संभावना नहीं नजर आ रही है क्योंकि हार्दिक पंड्या बिल्कुल फिट नजर आ रहे है और उन्हें नेटी में गेंदबाजी करते हुए भी देखा गया है. विराट कोहली एक बदलाव कर सकते हैं और वो है शार्दूल ठाकुर को टीम में जगह देना. भुवनेश्वर कुमार की जगह शार्दूल ठाकुर को जगह दिया जा सकता है.  न्यूज़ीलैंड की टीम की बात करें तो पिछले मैच में टीम साउथी की गेंदबाजी पाकिस्तान के विरुद्ध हार का कारण बना था. इसलिए माना जा रहा है कि उनकी जगह एडम मिलने को टीम में जगह मिल सकती है. भारतीय टीम 2015 सेमी फाइनल और वर्ल्ड टेस्ट चैम्पीयन्शिप के फाइनल में हार का बदला भी इस मुकाबले में जरूर लेना चाहेगी.