टीएनपी डेस्क(TNP DESK) : वर्ल्डकप में बीते दिन खेले मुकाबले में न्यूज़ीलैंड ने भारत को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस मुकाबले में फिर से भारतीय टीम दोनों ही मोर्चों पर फेल साबित हुई. टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम बिल्कुल बेबस दिखी. खिलाड़ी आड़ा टेढ़ा शॉट खेलकर आउट होते गए, जिसे भारतीय टीम का स्कोर बहुत मुश्किल से 110 रनों तक पहुंच पाया. रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 26 रनों की पारी खेली. जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी न्यूज़ीलैंड की टीम ने 15वें ओवर में ही 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.

भारत का सफर खत्म?

न्यूज़ीलैंड से मिली हार के बाद अब लगभग माना जा रहा है कि इस वर्ल्डकप में भारतीय टीम का सफर खत्म हो चुका है, बशर्ते कोई चमत्कार ना हों. भारत का वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना अब तभी पूरा हो सकता है जब भारत  अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया को एक बड़े अंतर से हराए और न्यूज़ीलैंड को अफगानिस्तान से बुरी तरह हार का सामना करना पड़े. मगर, ऐसा होता हुआ लग नहीं रहा. भारतीय टीम के खिलाड़ियों का आत्मविश्वास पूरी तरह टूट चुका है और ये उनके बॉडीलैंग्वेज में साफ नजर आ रहा है. वहीं न्यूज़ीलैंड भी शायद ही अफगानिस्तान से बुरी तरह हारे. इसलिए भारतीय टीम का वर्ल्डकप में सफर खत्म माना जा रहा है.