रांची(RANCHI): 68वीं रष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता अंतर्गत अंडर 14 बालक/बालिका वर्ग एथलेटिक्स के तीसरे दिन तमिलनाडु के एथलीट्स का दबदबा रहा. तमिलनाडु के खिलाड़ियों ने पांच पदक अपने नाम किये. बालिका वर्ग 80 मीटर बाधा दौड़ में तमिलनाडु की वार्शिका को स्वर्ण पदक मिला, साथ ही बालिका वर्ग हाई जंप मुकाबले में भी तमिलनाडु की धन्या को स्वर्ण पदक और निवेथा को रजत पदक प्राप्त हुआ है.
बालिका वर्ग हाई जंप में केरल की नायसा को कांस्य पदक मिला है. बालक वर्ग 1 केजी डिस्कस थ्रो में विद्याभारती के अभिराज कुमार को स्वर्ण पदक, तमिलनाडु के थरनेश को रजत पदक और आंध्रप्रदेश के गुलेली चंद्र को कांस्य पदक मिला है. बालिका वर्ग 1 केजी डिस्कस थ्रो में राजस्थान की मोनिका बिश्नोई को स्वर्ण पदक, पंजाब की जुवेल सिंह को रजत पदक और उत्तराखंड की भूमिका जलाल को कांस्य पदक प्राप्त हुआ है. बालक वर्ग 400 मीटर दौड़ में उत्तर प्रदेश के मो. समीर खा को स्वर्ण पदक, तमिलनाडु के इन्बा तमिलन को रजत पदक और हरियाणा के सूर्या को कांस्य पदक मिला है.
बालिका वर्ग 400 मीटर दौड़ में राजस्थान की देविका को स्वर्ण पदक, महाराष्ट्र के जाह्नवी को रजत पदक और केंद्रीय विद्यालय की एस क्रिथिका को कांस्य पदक प्राप्त हुआ. बालक वर्ग 80 मीटर दौड़ में बिहार के आकाश राज को स्वर्ण पदक, बिहार के ही सूरज यादव को रजत पदक और आंध्र प्रदेश के मुनथला को कांस्य पदक मिला है. इस मुकाबले में झारखंड चौथे स्थान पर रहा. झारखंड के एमान्युएल किस्कू ने 11.11 सेकंड में दौड़ पूरा किया. बालिका वर्ग 80 मीटर बाधा दौड़ में तमिलनाडु की वार्शिका को स्वर्ण पदक, गुजरात की नगर लविश्का को रजत पदक और तेलंगाना की गाइनी नक्शथर को कांस्य पदक मिला है.
बालिका वर्ग हाई जंप में तमिलनाडु की धन्या को स्वर्ण पदक, तमिलनाडु की निवेथा को रजत पदक और केरल की नायसा को कांस्य पदक मिला है. विजेताओं को झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के प्रशासी पदाधिकारी सच्चिदानंद दिवेंदु तिग्गा, आयोजन सचिव धीरसेन ए सोरेंग, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी सीमा प्रसाद, झारखंड ओलंपिक संघ के महासचिव डॉ. मधुकांत पाठक, झारखंड एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष सी डी सिंह, महासचिव शिव कुमार पाण्डे ने पदक प्रदान किया.
Recent Comments