टीएनपी स्पोर्ट्स (TNP SPORTS) : देश दुनिया में फुटबॉल के  प्रशंसक काफी अधिक है. दुनिया भर में फुटबॉल को देखने और खेलने वालों की संख्या काफी है. ऐसे में कोई भी दर्शक ऐसा नहीं है जो फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानों रोनाल्डों को नहीं जानता हो. क्रिस्टियानों रोनाल्डों के प्रशंसक पूरी दुनिया में भरे पड़े है. बात क्रिस्टियानों रोनाल्डों कि करे तो फुटबॉल की जगत में एक नहीं बल्कि कई ऐसे रिकॉर्ड है जो रोनाल्डों के नाम है. ऐसे में एक और क्रितिमान क्रिस्टियानों रोनाल्डों ने अपने नाम किया है. जिसे जान आप सब दांतों तले उंगलियां दबाने को मजबूर हो जाएंगे.  

बनाया अपना नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

बता दें कि पुर्तगाल के दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपना नया यूट्यूब चैनल लॉन्च किया. लेकिन गौर करने वाली बात यहां यह है कि यूट्यूब चैनल लॉन्च करने के एक दिन में ही उनके 13 मिलियन सब्सक्राइबर्स हो गए. जिसके बाद देखते ही देखते एक दिन सब्सक्राइबर्स का आकड़ा बढ़ते-बढ़ते 30.1 मिलियन तक पहुंच चुकी है. जो अब तक का सबसे अधिक या यू कहे कि सबसे अधिक सब्सक्राइबर्स है. बता दें कि रोनाल्डो ने 21 अगस्त को YouTube पर अपना चैनल UR · Cristiano लॉन्च किया था. बता दें कि इससे पहले सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स का रिकॉर्ड हैम्स्टर कोम्बैट के नाम पर था. लेकिन रोनाल्डो के नए चैनल ने उन सारे सब्सक्राइबर्स को पीछे  छोड़ते हुए नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

चैनल लॉन्च होने के 6 घंटे बाद यूट्यूब से मिला गोल्ड बटन

गौर करने वाली बात यहां यह है कि रोनाल्डो ने अपना चैनल जैसे ही लॉन्च किया. उसके 90 मिनट के बाद ही कुल 10 लाख सब्सक्राइबर रोनाल्डो के साथ जुड़ गए थे. जिसे देखते हुए यूट्यूब ने 6 घंटे में ही उनके घर पर गोल्ड बटन भेज दिया था.

सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी इसकी जानकारी

बता दें कि रोनाल्डो ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 21 अगस्त को पोस्ट किया था. जिसमें उन्होंने लिखा कि  'इंतजार खत्म हो गया है. मेरा यूट्यूब चैनल आखिरकार जारी हो चुका है! इस नई यात्रा पर मेरे साथ जुड़ें.' जिसके बाद देखते ही देखते उनके फैंस ने यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर्स की झड़ी लगा दी. आपकों बता दें कि रोनाल्डो के एक्स पर कुल 112.5 मिलिनय, फेसबुक पर 170 मिलियन और इंस्टाग्राम पर 636 मिलियन सब्सक्राइबर्स है. आपकों बता दें कि रोनाल्डो सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीट.