टीएनपी डेस्क - उत्तर प्रदेश के बलिया से यह खबर है. यह खबर रिश्तों को शर्मसार करने वाली है. यह तो मेरठ में ब्लू ड्रम वाले साहिल-मुस्कान कांड को भी पीछे छोड़ने जैसी है. यहां पर एक 50 वर्षीय महिला ने एक युवक के प्यार में अपने पति की हत्या कर दी. हत्या ही नहीं की बल्कि उसके टुकड़े-टुकड़े कर दिए और नदी में फेंक दिया.
50 वर्षीय बाल बच्चे वाली महिला बनी कातिल
ताजा जानकारी के अनुसार बलिया से यह खबर आई है जहां 50 वर्षीय महिला ने अपने रिटायर्ड पति की हत्या कर दी. यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के बहादुरपुर की है. 50 वर्षीय महिला का प्रेम प्रसंग एक व्यक्ति से था. बलिया के पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने कहा कि आरोपी माया देवी और उसके प्रेमी अनिल यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है जिन्होंने इस हत्याकांड में सहयोग दिया था।.
पुलिस के अनुसार माया देवी ने अपने प्यार के रास्ते में बाधक अपने पति देवेंद्र सिंह की सोए हुए अवस्था में हत्या कर दी. हत्या धारदार हथियार से की गई. उसके बाद उसके 6 टुकड़े किए गए और घाघरा नदी के किनारे फेंक दिया गया. 10 मई को सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के खरीद गांव के पास दियारा में एक व्यक्ति का कटा हुआ हाथ पर मिला जिसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की. पास ही में एक कुएं से धड़ मिला. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घड़ मिलने से उसकी छानबीन की गई तब पता चला कि यह देवेंद्र कुमार का शव है. अपने पति की कातिल माया देवी ने हत्या को अंजाम देने के बाद पुलिस में अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. थाना में यह रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उनके पति देवेंद्र सिंह अपनी बेटी को लाने बिहार गए हैं. लेकिन उनका कोई ता पता नहीं चल रहा है.
बेटी ने अपनी मां माया देवी और उसके प्रेमी अनिल यादव समेत अन्य दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने माया देवी और उसके प्रेमी अनिल यादव को गिरफ्तार कर लिया है.
Recent Comments